देहरादून । मौसम विभाग ने अगले 48 घण्टो के लिए उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने कहा है कि इस दौरान मैदानी क्षेत्रों में रात के समय भी तापमान अधिक रहने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घण्टों में राज्य के तापमान में पांच से सात डिग्री सेल्सियस की बढोतरी दर्ज की गई है।
राज्य में कल सबसे अधिक तापमान जौलीग्रांट में 43 दशमलव पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस वर्ष में प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में सबसे ज्यादा है। मौसम विभाग ने सलाह दी है कि आवश्यक काम होने पर ही लोग दोपहर के समय में घर से बाहर निकलें। इस बीच, मौसम विभाग ने पहली और दूसरी जून को राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश होने का अनुमान भी जताया है।