देहरादून : उत्तराखंड के देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) के लिए आज का दिन बेहद खास है. जेंटलमैन कैडेट्स कड़ी प्रशिक्षण के बाद भारतीय सेना का हिस्सा बन जाएगा. वहीं देहरादून भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की पासिंग आउट परेड शुरू हो गई है. वहीं अंतिम पग पार कर भारतीय सेना में कई अधिकारी शामिल हो जाएंगे. इसके साथ ही आईएमए के नाम गौरव भी जुड़ जाएगा. वहीं पासिंग आउट परेड (POP) में मुख्य अतिथि के तौर पर नेपाल के सेना प्रमुख परेड की सलामी लेंगे.पासिंग आउट परेड के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है. सेना और पुलिस के जवान सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करेंगे. भारतीय सैन्य अकादमी पास आउट होने वाले जेंटलमैन कैडेट्स की जानकारी गोपनीय रखी है. इस बार पासिंग आउट परेड में कितने कैडेट्स पास पाउट होंगे, किस जिले से कितने कैडेट्स पीओपी में शामिल रहेंगे, इसे सार्वजनिक नहीं किया गया है