देहरादून : उत्तराखंड में इन दिनों लगातार मौसम में बदलाव नजर आ रहा है. दिन-रात के तापमान में अंतर और मौसम बदलने से सर्दी-गर्मी दोनों हो रही है. पिछले दिनों पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के चलते ठिठुरन बढ़ गई है. सुबह शाम तापमान में काफी गिरावट देखी जा रही है. ठंड के चलते लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं.
पाला बढ़ा सकता है परेशानी : उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों तक में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पहाड़ी इलाकों में पाला और मैदानी क्षेत्रों में हल्के कोहरे ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश के पर्वतीय जिले में पाला पड़ने की संभावना जताई है. साथ ही मौसम विभाग ने पाले को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है.
कड़ाके की ठंड से बढ़ी लोगों की दुश्वारियां : वहीं मौसम विभाग ने आज देहरादून में मौसम साफ रहने का अंदेशा जताया है. वहीं कुछ जगहों पर कोहरा लोगों की परेशानियों को बढ़ा सकता है.देहरादून में अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमशः 24°C और 8°C के लगभग रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में और ठंड बढ़ने की संभावना जताई है. नैनीताल तापमान की बात करें मैदानी क्षेत्र में तापमान रात के समय 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच रहा है. वहीं दिन का तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस तक रह रहा है. नैनीताल में आज सुबह कड़ाके की ठंड रही और मौसम साफ बना हुआ है. वहीं दिन के समय चटख धूप खिल सकती है.