देहरादून ।(1-9-2024) । ऋषिकेश में शराब माफिया द्वारा एक ऑनलाइन न्यूज आउटलेट के संपादक पर हमला करने का मामला सामने आया है. संपादक को गंभीर हालत में एम्स रेफर किया गया है.
पूरी घटना जिले के इंद्रानगर की है. जहां शराब तस्कर कमल उर्फ गंजा ने आंवला न्यूज के संपादक योगेश डिमरी पर जानलेवा हमला बोलते हुए उन्हें बेरहमी से पीट दिया. अस्पताल में भर्ती पत्रकार से मुलाकात करने पहुंचे राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल ने एसपी देहात से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की है.
सेमवाल ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि, ऋषिकेश अवैध नशे की गिरफ्त में है. नशा कारोबारियों का हौसला इतना बुलंद है कि वह सरेआम पत्रकारों को पीटने तक का साहस दिखा रहे हैं.
इसके अलावा उन्होंने आबकारी विभाग के पूरे स्टाफ को ऋषिकेश से बदलने की मांग की है. आरोप है कि आबकारी विभाग के संरक्षण में ही अवैध नशे का धंधा फल-फूल रहा है. जल्द कार्रवाई न करने पर पार्टी ने कार्यकर्ताओं के साथ आंदोलन की चेतावनी दी है.