जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने नापाक हमले को अंजाम दिया है. पुंछ जिले में भारतीय वायुसेना के काफिले पर दहशतगर्दों ने फायरिंग कर दी , सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने भारतीय वायुसेना के काफिले पर गोलीबारी की ये हमला पूंछ के सुनरकोट के सनाई गांव में हुआ, आतंकियों की इस नापाक हरकत में पांच से ज्यादा जवान घायल हो गए है जिन्हें फौरन हॉस्पिटल भेज दिया गया है.
गरुड़ स्पेशल फोर्स को किया गया तैनात
सुरक्षा अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जिस जगह पर वायुसेना के काफिले पर हमला हुआ है, वहां IAF की गरुड़ स्पेशल फोर्स को तैनात किया गया है। इंडियन आर्मी के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान भी ऑपरेशन में जुटे हुए हैं।