केदारनाथ पहुँचे पहले ही दिन रिकॉर्ड श्रद्धालु , लेकिन चिंतनीय ।

रूद्रप्रयाग:  उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा का शुभारंभ हो गया है , विश्व प्रसिद्ध 11वें ज्योतिलिंग भगवान श्री केदारनाथ धाम , यमनोत्री, गंगोत्री धाम के कपाट शुक्रवार 10 मई को श्रद्धालुओ के लिए खोल दिए गए हैं ।

 

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के समय का दृश्य

 

आपको बताते चलें कि बाबा केदार नाथ के प्रति भक्तो का अपार स्नेह और आस्था की सच्ची भावना इसी बात से लगाई जा सकती है कि सबसे कठिन 16 किलोमीटर के पैदल मार्ग से चलते हुई श्रद्धालुओ का जो सैलाब पहले ही दिन दिखाई दिया, जहां 29 हजार से भी अधिक भोले नाथ के भक्त दर्शनों को पहुंचे है। हर साल कपाट खुलने के दिन पर ही रिकार्ड यात्री पहुंचने लगे हैं। जिला प्रशासन एंव आपदा प्रबंधन अधिकरी नन्दन सिंह रजवार से मिली जानकारी के अनुसार कल 10 मई को कपाट खुलने के दिन दर्शनार्थियों की संख्या निम्नलिखित है ।

पुरुष-19282

महिला- 9333

बच्चे- 415

कुल दैनिक योग – 29030 ।

बढ़ती संख्या एक चुनौती भी । 

इस बढ़ती तादाद के साथ कई लोगों ने हिमालय की इस नवीनतम श्रेणी में इतनी संख्या में लोगों की आवाजाही को एक ठीक नहीं माना है क्योंकि यहाँ की प्रकृति ऐसी नहीं है जो प्रतिदिन हज़ारों के संख्या में लोगों की आवाजाही के अनुरूप हो , इस बढ़ती तादाद से यहाँ की प्रकृति और पर्यावरण पर प्रभाव पड़ेगा जो भविष्य के लिए चिंताजनक है , इसलिए सरकार को इस और भी सोचना होगा और संख्या को नियंत्रित रखना होगा ताकि वहाँ के पर्यावरण पर विपरीत प्रभाव ना पड़े ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *