उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में आज एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यात्रियों को धाम ले जाते हुए एक हेलीकॉप्टर का रूडर खराब हो गया, जिसके चलते इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। पायलट ने धैर्य और सूझबूझ दिखाते हुए हेलीकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग कराई है।
जहां लैंडिंग कराई है वहां पर नाला था, लेकिन पायलट की सूझबूझ से केदारनाथ में बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
हेलीकॉप्टर में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।
केदारनाथ धाम से ठीक 100 मीटर पहले पहाड़ी पर क्रिस्टल एविएशन के हेलीकॉप्टर का रूडर खराब हो गया, इस कारण इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
पायलट ने सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराकर उसमें सवार यात्रियों की जान बचा ली। हेलीकॉप्टर में 6 यात्री सवार थे, पायलट सहित ये सभी सभी यात्री सुरक्षित लैंडिंग से बाल- बाल बच गए।
शुक्रवार सुबह केदारनाथ धाम हेलीपैड से लगभग 100 मीटर पहले क्रिस्टल एविएशन की आपातकालीन लैंडिंग हुई।