- राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी उत्तराखंड के लिए ट्रेनिंग कैंप आयोजित किए जाएंगे : पुष्कर सिंह धामी
- दून में मुख्यमंत्री ने किया राज्यस्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ
- मुख्यमंत्री बोले-खेल-खिलाड़ियों का विकास सरकार की प्राथमिकता में
देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड पहली बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने जा रहा है। इसके लिए सरकार व खेल विभाग ने व्यापक तैयारियां की हैं। अपने खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए राज्य में प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने यह बातें गुरुवार को परेड ग्राउंड में राज्यस्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर कहीं।
राज्यस्तरीय प्रतियोगिता को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि खिलाड़ियों के बीच आकर उनमें उत्साह-ऊर्जा का संचार होता है। बैडमिंटन में लक्ष्य सेन समेत तमाम खिलाड़ी इतिहास रचते हुए देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में खेल के क्षेत्र में ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं। खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। सरकार प्रदेशभर में ट्रेनिंग कैंपों का आयोजन, खेल सामग्री वितरण, आवासीय क्रीड़ा छात्रावास योजना के तहत खिलाड़ियों को मुफ्त शिक्षा, चिकित्सा व भोजन की सुविधा दे रही है। ओलंपिक और राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने पर प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। सीएम ने कहा कि इस वर्ष मेडल प्राप्त करने वाले 31 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी हैं। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति दी जा रही है