*गढ़वाल विश्वविद्यालय ने परिणाम जारी किए बिना प्रवेश पंजीकरण शुरू किए; छात्रों और शिक्षकों में असमंजस
देहरादून । गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है। विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इस वर्ष पहली बार *समर्थ पोर्टल* पर पंजीकरण को अनिवार्य कर दिया है। हालांकि, विवि ने अभी तक परिणाम जारी नहीं किए हैं, जिससे छात्रों और शिक्षकों में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
विवि प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए *समर्थ पोर्टल* पर पंजीकरण की प्रक्रिया 21 अगस्त से शुरू हो चुकी है। वहीं, बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण 20 अगस्त से ही शुरू कर दिए गए थे। विवि ने इस वर्ष पहली बार यूजी कोर्स में प्रवेश के लिए भी समर्थ पोर्टल के माध्यम से आवेदन अनिवार्य किया था।
एसोसिएशन ऑफ सेल्फ फाइनेंस इंस्टीट्यूट ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष डॉ. सुनील अग्रवाल ने बताया कि *समर्थ पोर्टल* के प्रचार-प्रसार की कमी के कारण छात्रों को इसकी जानकारी नहीं है। इसके अलावा, पहाड़ी क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या के चलते छात्रों को ऑनलाइन पंजीकरण में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में बीएड कॉलेजों में सीटें खाली रहने की संभावना बढ़ जाती है, जिसके लिए विवि प्रशासन को जिम्मेदारी लेनी होगी।
छात्र कल्याण के डीन, प्रोफेसर महावीर सिंह नेगी ने बताया कि पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए *समर्थ पोर्टल* पर पंजीकरण अनिवार्य किया गया है और प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही पंजीकरण शुरू किया गया है। हालांकि, परिणाम जारी न होने के बावजूद छात्र पंजीकरण कर सकते हैं।
छात्रों और शिक्षकों का कहना है कि विवि ने यूजी का परिणाम जारी नहीं किया और प्रवेश पंजीकरण शुरू कर दिए हैं। इस स्थिति में, यदि कोई छात्र फेल हो जाता है या प्रवेश परीक्षा पास नहीं करता है, तो उसका पंजीकरण शुल्क विवि द्वारा वापस किया जाएगा या नहीं, इस पर भी सवाल उठ रहे हैं।
विवि के विभिन्न परिसरों और संबद्ध महाविद्यालयों में बीएड, स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के अंतर्गत प्रवेश के लिए छात्रों को *समर्थ पोर्टल* पर पंजीकरण करना अनिवार्य होगा। विवि प्रशासन ने इसके लिए अलग-अलग पंजीकरण लिंक जारी किए हैं।
पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए भी समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण को अनिवार्य किया गया है। प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही पंजीकरण शुरू किया गया है। रही बात परिणाम जारी करने की तो विवि का परीक्षा नियंत्रण विभाग ही इसकी जानकारी दे सकता है। फिलहाल छात्र बिना रिजल्ट के भी पंजीकरण कर सकते हैं।
– प्रो. महावीर सिंह नेगी, डीन, छात्र कल्याण, गढ़वाल विवि
समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण लिंक
[http://hnbguadmission.samarth.edu.in/2024](http://hnbguadmission.samarth.edu.in/2024)
विवि के परीक्षा नियंत्रण विभाग ने कहा है कि परिणाम जारी करने की जानकारी समय पर दी जाएगी।