उत्तरकाशी । शिवम डोभाल । चारधाम यात्रा 2024 के शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाक़ी है , आगामी 10 मई से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर SP उत्तरकाशी ने की प्रेस वार्ता।
चारधाम यात्रा-2024 के लिए उत्तरकाशी पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली है, यात्रा के सुगम, सुरक्षित व सफल संचालन हेतु पुलिस द्वारा की गयी व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में आज 07.05.2024 को पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्री अर्पण यदुवंशी द्वारा पुलिस कार्यालय में पत्रकार वार्ता की गयी, उनके द्वारा बताया गया कि श्रद्धालुओं को सरल व सुरक्षित यात्रा करवाना उत्तरकाशी पुलिस की प्राथमिकता है, विगत यात्रा के अनुभवों से इस बार उत्तरकाशी पुलिस ने यात्रा के लिए विशेष तैयारियां की हैं, जनपद में यात्रा रुट को 02 सुपर जोन, 07 जोन व 20 सेक्टरों में बांटा गया है, जिसमें पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल नियुक्त किया गया है। आज फोर्स की ब्रीफिंग के बाद ड्यूटी स्थल के लिए रवाना करने की प्रक्रिया शुरु हो जायेगी।
▪️ यात्रा के दौरान 02 पुलिस उपाधीक्षक, 08 निरीक्षक, 24 उ0नि0, 280 पुलिस जवान, 154 होमगार्ड, 250 पीआरडी के अतिरिक्त 1 कम्पनी व 1 प्लाटून पीएसी, 06 सब टीम एसडीआरएफ व 06 फायर यूनिट तैनात रहेंगे।
▪️यात्रा के सुरक्षित संचालन हेतु विगत वर्ष की तुलना इस बार पुलिस बल बढाया गया है।
▪️05 भूस्खलन जोन (सोनगाड़, हेल्गूगाड व सुनगर के बीच, धरासू यमुनोत्री हाइवे, बंदरकोट, डाबरकोट) पर दिन-रात पुलिस जवान नियुक्त रहेंगे।
▪️सुरक्षा की दृष्टि से धाम पर स्थित घाटों पर एसडीआरएफ की टीम मय राप्ट के साथ नियुक्त की गयी है साथ ही संवेदनशील व दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों पर पुलिस बल के साथ-साथ एसडीआरएफ व फायर की टीम को भी नियुक्त किया गया है।
▪️भूस्खलन, लैण्डस्लाइडिंग वाले स्थानों पर जेसीबी व अन्य मशीनरी उपलब्ध रहेंगी।
▪️सुरक्षा की दृष्टि से दोनो धाम व यात्रा के मुख्य पडाव को सीसीटीवी से लैस किया गया है, जिसकी निगरानी मुख्यालय स्तर से की जायेगी।
▪️ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सहायता हेतु उत्तरकाशी पुलिस द्वारा डेडिकेटेड हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है, यह 24 घण्टे उपलब्ध रहेगा।
▪️यातायात व जाम की समस्या से निजात पाने के लिए संकरे व संवेदशील स्थानों पर वन-वे व गेट सिस्टम लागू रहेगा।
▪️ यमुनोत्री पैदल मार्ग पर क्राउड मैनेजमेंट हेतु घोडे-खच्चरों के लिए रोटेशन सिस्टम रहेगा, भीड व जाम की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग किया जायेगा।
▪️ गैर प्रान्तों से यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा व सहायता हेतु यात्रा रुट पर लगाये गये मल्टीलिंग्वल साईन बोर्ड विगत वर्ष की यात्रा में काफी मददगार साबित हुये थे, इसलिए इस बार यह व्यापक स्तर पर लगाए गये हैं।
▪️यात्रियों की सहायता हेतु यात्रा रुट के मुख्य-मुख्य स्थानों पर पुलिस सहायता केन्द्र स्थापित किये गये हैं, जिससे एक ओर दुर्घटनाओं पर लगाम लगेगी, वहीं दूसरी तरफ चारधाम यात्रा का भी प्रचार-प्रसार होगा।
▪️ चारधाम यात्रा, यात्रा सम्बन्धी गाईडलाइन्स व यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार हेतु गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के मुख्य पडाव पर विज़ुअल मॉलिक्यूलर डायनेमिक्स ( VMD ) लगाये गये हैं।
▪️ यात्रा के दौरान सोशल मीडिया भ्रामक खबरों की निगरानी के लिए मुख्यालय स्तर पर टीम नियुक्त की गयी है।
प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, श्री प्रशांत कुमार, यातायात निरीक्षक श्री राजेन्द्र नाथ, चारधाम सेल के प्रभारी, श्री मनोज असवाल एवं निरीक्षक दूरसंचार, श्री सचिन कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे।
#chardhamyatra2024 #surkshitchardham SP उत्तरकाशी#MediaBriefing