देहरादून । राज्य विवि से संबद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश लेने के लिए समर्थ पोर्टल पर आवेदन करने से छूटे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। शासन की ओर से आवेदन करने के लिए पोर्टल को एक बार फिर खोल दिया गया है।
अब छात्र 25 जून से 9 जुलाई के बीच पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
राज्य विवि से संबद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल पर आवेदन को अनिवार्य किया गया है। ऐसे में एक बार फिर पोर्टल की तिथि को बढ़ाया गया है । अब छात्र 25 जून से नौ जुलाई के बीच पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
डीएवी कॉलेज में मास कम्युनिकेशन में एडमिशन का एक और मौक़ा ।
वहीं डीएवी (पीजी) कॉलेज देहरादून में भी स्ववित्तपोषित योजना के तहत संचालित डिग्री पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि बढ़ गई है । छात्र samarth portel पर जाकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं ।
पूर्ण जानकारी हेतु डीएवी कॉलेज के मास कम्युनिकेशन विभाग में संपर्क कर सकते हैं।
संपर्क सूत्र : 9837318301/8279631716
पाठ्यक्रमों की समनव्यक प्रोफेसर शिखा नागलिया के अनुसार बैचलर आफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में समर्थ पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण दुबारा आरंभ हो गए हैं प्राचार्य प्रोफेसर सुनील कुमार ने अपेक्षा की है की श्री देव सुमन विश्व विद्यालय के अनुसार समयबद्ध प्रक्रिया के तहत इच्छुक छात्र छात्राएं समय से पाठ्यक्रमों मैं समर्थ पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण करवा लें ।
महाविद्यालय में चलाए जा रहे पाठ्यक्रम
*बैचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन(BJMC) 3 वर्षीय पाठ्यक्रम
*बैचलर ऑफ़ लाइब्रेरी साइंस (BLib) 2 वर्षीय पाठ्यक्रम
*एमएससी बायोकेमेस्ट्री (MSc Biochemestry)2 वर्षीय पाठ्यक्रम
* एमएससी आईटी (MSc IT)2 वर्षीय पाठ्यक्रम