डी ए वी, पीजी कॉलेज देहरादून में उत्तराखंड सरकार के NSE गौरव योजना के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ ।

*डी ए वी, पीजी कॉलेज में उत्तराखंड सरकार के NSE गौरव योजना के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ*

देहरादून । डी ए वी पी जी कॉलेज, देहरादून में छात्र-छात्राओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम उत्तराखंड सरकार के NSE गौरव योजना के तहत उत्तराखंड के प्रतिष्ठित कालेज डीएवी, देहरादून में 5 से 8 अगस्त 2024 तक आयोजित प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हो गया है । कॉलेज की एंटरप्रेन्योरशिप एवं इन्नोवेशन समिति के संयोजक प्रोफेसर वी बी चौरसिया ने बताया कि छात्रों के संपूर्ण विकास के लिए इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमो को कॉलेज में आयोजित किया जा रहा है जिससे छात्र-छात्राओं में बैंकिंग, वित्त, सीक्योरिटीज तथा बीमा क्षेत्र से संबंधित कौशल का विकास कर उन्हें भविष्य के लिए स्वरोजगार अथवा रोजगार हेतु तैयार किया जा सके।

उद्घाटन सत्र में मुख्य ट्रेनर के रूप में उपस्थित डॉ नृपेन्द्र शर्मा का औपचारिक स्वागत करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर सुनील कुमार ने उनको पुष्प भेंट किया तथा अपेक्षा की कि कॉलेज के छात्र-छात्राओं को बेहतर करियर बनाने में इस प्रकार के कार्यक्रम मददगार साबित होंगे।साथ ही साथ प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं से भी अपेक्षा की कि वह इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का फायदा उठाकर अपने भविष्य का निर्माण करेंगे l बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं में इस कोर्स के लिए रजिस्टर किया है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम चार दिवसीय है। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में सहसंयोजक डॉ रवि शरण दीक्षित, डॉ रीना उनियाल तिवारी, डॉ अर्चना पाल, प्रोफेसर अशोक श्रीवास्तव, प्रोफेसर जीवन मेहता, डॉ विमलेश डिमरी भी उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *