देहरादून । डेंगू व चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा महाभियान इसकी शुरुआत उन क्षेत्रों से की जाएगी जो मरीजों की संख्या के हिसाब से बन रहे हॉट स्पॉट ।
सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने महाभियान को लेकर दिशा-निर्देश किए जारी राज्य में सभी विभागों के सामूहिक प्रयासों से डेंगू व चिकनगुनिया को लेकर चलाया जाएगा महाभियानसभी राजकीय व निजी चिकित्सालयों में डेंगू एवं चिकनगुनिया रोगियों की स्थिति पर निगरानी रखने के भी दिए गए हैं निर्देश ।
हर दिन 50 घरों का सर्वे ।
इस बार मच्छर का लार्वा नहीं पनपने देने – के विशेष प्रयास करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ नगर निगम और निकायों के आशा वर्कर, आशा फैसिलिटेटर, कम्युनिटी हेल्थ अफसर, सेनेट्री सुपरवाइजर, डेंगू वॉलेंटियर को हर दिन 50 घरों में जाकर सर्वे करने के साथ लोगों को जागरूक करने और पनप रहे लार्वा को नष्ट करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी विभागों व जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि इस अभियान की रेगुलर मॉनीटरिंग करें ।