देहरादून । लगभग नौ माह की ट्रेनिंग के बाद पुलिस संचार के 231 हेड कांस्टेबल पुलिस में शामिल हो गए। मंगलवार को पुलिस लाइन में हुए दीक्षांत समारोह के बाद वे विभाग का हिस्सा बने। इस दौरान दीक्षांत परेड का भी आयोजन किया गया। डीजीपी अभिनव कुमार ने परेड की सलामी लेकर उत्कृष्ठ प्रदर्शन वाले प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया।
इस दौरान डीजीपी ने गहन प्रशिक्षण के बाद पासआउट होने वाले सभी मुख्य आरक्षियों को बधाई देते हुए कहा कि अब वे सभी उत्तराखंड पुलिस का हिस्सा हैं। कहा कि 30 वर्षों से भी अधिक की जो उनकी सेवा होगी, उसमें अच्छी पुलिस ही नहीं, बल्कि एक अच्छे राज्य के निर्माण में भी वे सक्रिय भूमिका बनाएंगे। डीजीपी ने कहा कि तकनीक के इस युग में पुलिस को आधुनिक एवं तकनीकी रूप से दक्ष होना आवश्यक है। एडीजी पुलिस संचार अमित सिन्हा, एडीजी कानून व्यवस्था एपी अंशुमन और निदेशक विजिलेंस वी मुरुगेशन सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी मौजूद रहे ।