देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों की सभी नेतैयारियां सितम्बर तक पूर्ण करते हुए इस आयोजन को 2024 में कराने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ से अनुमति की प्रक्रिया जल्द पूर्ण की जाए ।
उन्होंने उम्मीद जताई कि उत्तराखण्ड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से राज्य को खेल, साहसिक न पर्यटन और अपनी सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक पहचान दिलाने का सुनहरा अवसर होगा। कहा कि यह सुनिश्चत किया जाए कि देशभर से आने वाले खिलाड़ी एवं खेल गतिविधियों से जुड़े लोग देवभूमि उत्तराखण्ड से अच्छा संदेश लेकर जाएं।
उत्तराखंड में प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेल की तैयारियों को लेकर नं शनिवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएम ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के लिए शहरी क्षेत्रों के अलावा पर्वतीय जनपदों में भी खेलों के लिए उपयुक्त स्थल चुने जाएं। सुनिश्चित किया जाए कि उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में सभी व्यवस्थाएं उच्च स्तरीय हों। उन्होंने राज्य के प्रचलित परंपरागत खेलों को 38 वें राष्ट्रीय खेलों में जोड़ने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने कहा कि खेलों की आयोजन व्यवस्था में आवश्यक वित्तीय सहयोग के लिए प्रतिष्ठित औद्योगिक संस्थानों से सीएसआर के तहत वित्तीय सहयोग लिया जाए। राष्ट्रीय खेलों की बेहतर क तैयारियों के लिए खेल मंत्री हर सप्ताह समीक्षा करेंगी। मुख्यमंत्री ने बैठक में र्देश दिये कि हल्द्वानी में खेल विवि के निर्माण से संबंधित कार्यवाही जल्द पूर्ण की जाए। बैठक में खेल मंत्री रेखा आर्या, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगोली, सचिन कुर्वे, एच.सी. सेमवाल, खेल निदेशक जितेंद्र कुमार सोनकर एवं खेल विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।