देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के तमाम विभागों से संबंधित करोड़ों की योजनाओं को मंजूरी दे दी है. जिसके तहत उत्तरकाशी जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी को 50 बेड का उप जिला अस्पताल के रूप में अपग्रेड करने के लिए मुहर लगा दी है. इसके अलावा विकासनगर के वीर शहीद केसरी चंद राजकीय पीजी कॉलेज डाकपत्थर में प्रशासनिक भवन, वाणिज्य संकाय भवन और कला संकाय भवन का निर्माण के लिए 4.50 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति भी दी है.
इसके अलावा राज्य योजना के तहत नैनीताल जिले के भीमताल में रामगढ़ के मौना-ल्वेशाल कालापातल मोटर मार्ग के 10 किलोमीटर में इंटर कॉलेज और प्राइमरी पाठशाला होते हुए मटियाली से प्राचीन मंदिर कालीरी तक एवं ल्वेशाल इंटर कॉलेज से घटगाड़ मोटर मार्ग के 1 से 4 किमी में पुनर्निर्माण और डामरीकरण के लिए 3 करोड़ 23 लाख 69 हजार की स्वीकृति दी है. राज्य योजना के तहत केदारनाथ में नवनिर्मित रामबाड़ा से गरूड़चट्टी तक पैदल मार्ग में स्टोन सेट और रेलिंग फिक्सिंग कार्यों के लिए 5 करोड़ 72 लाख 4 हजार रुपए को मंजूरी दी है.
शहीद संजय बिष्ट के नाम पर होगा राजकीय इंटर कॉलेज रातीघाट का नाम: मुख्यमंत्री घोषणा के तहत राजकीय इंटर कॉलेज रातीघाट नैनीताल का नाम शहीद संजय बिष्ट के नाम किए जाने की मंजूरी दी है. इसके अलावा देहरादून जिले की पिथूवाला शाखा में दून एन्क्लेव एक्सटेंशन क्षेत्र में नलकूप निर्माण, राइजिंग मेन, वितरण प्रणाली और तत्संबंधी कार्यों के लिए 4 करोड़ 12 लाख 60 हजार रुपए को मंजूरी दी है.
इन योजनाओं के लिए भी मिला बजट : देहरादून जिले के विधानसभा क्षेत्र रायपुर की एकता विहार पेयजल योजना के लिए 2 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति दी है. देहरादून की उत्तर शाखा के तहत कौलागढ़ जोन के तमाम क्षेत्रों में जीर्ण-शीर्ण पाइप लाइन की जगह पर नई पाइप लाइन बिछाने की योजना के लिए 4 करोड़ 31 लाख 99 हजार रुपए को भी मंजूरी दे दी है.
इसके अलावा सीएम धामी ने मुख्यमंत्री घोषणा के तहत देहरादून जिले की उत्तर शाखा के तहत कुम्हार मंडी, चकराता रोड और सैय्यद मोहल्ला (ऊपरी) क्षेत्र की मौजूदा सीवरेज नेटवर्क को बदलने की योजना के लिए 2 करोड़ 58 लाख 60 हजार रुपए की स्वीकृति दी है. वहीं, केंद्र पोषित प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम योजना के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय (भारत सरकार) के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 8 योजनाओं के लिए 20 करोड़ रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति पर भी सीएम ने सहमति जता दी है.