भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के लिए उम्मीदवारों की 12वीं सूची जारी कर दी है जिसमें कुल सात नाम है। उनमें से एक महाराष्ट्र , तीन पंजाब , दो उत्तरप्रदेश एवं एक पश्चिम बंगाल की डायमंड हर्बर सीट से है ।
सबसे चर्चित नाम पंजाब से IAS परमपाल कौर सिद्धू का है , जो हाल फ़िलहाल में ही अपने इस्तीफ़े को लेकर सुखियों में थी , पिछले दिनों पंजाब के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से उनके इस्तीफ़े को अस्वीकार करने को लेकर पोस्ट की थी । परमपाल कौर सिद्धू को भाजपा ने बठींडा सीट से मैदान में उतारा है ।
इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने तेलंगाना एवं उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा उप-चुनाव 2024 हेतु एवं ओडिशा विधानसभा के आगामी चुनावों के लिए 21 नामों दूसरी सूची भी जारी की ।