देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ऋषिकेश के आईडीपीएल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस चुनावी रैली के जरिए प्रधानमंत्री राज्य की तीन लोकसभा सीटों के मतदाताओं को साधने का काम करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रधानमंत्री सुबह 11.30 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए सीधे आईडीपीएल मैदान पहुंचेंगे। 12 बजे के करीब मंच से प्रधानमंत्री का संबोधन शुरू होगा। रैली को सुनने हरिद्वार, टिहरी और गढ़वाल लोकसभा से अधिक लोग और कार्यकर्ताओं के पहुंचने की संभावना है। प्रधानमंत्री ने उत्तराखण्ड में लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत दो अप्रैल को रुद्रपुर में चुनावी रैली से की थी।