देहरादून । शिवम डोभाल । बड़ी उठापटक के बाद आज शासन ने नगर निकायों में प्रशासकों का कार्यकाल तीन माह के लिए बढ़ाया है। इस सिलसिले में शासन ने आदेश भी जारी कर दिए हैं अर्थात् अब नगर निकाय के चुनाव तीन का इंतज़ार तीन माह और लंबा रहेगा ।
निकाय चुनाव जून महीने में होने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन शासन के इस आदेश के बाद अब चुनाव सितंबर महीने में होने की संभावना है।
निकाय बोर्ड का कार्यकाल 1 दिसंबर 2023 को समाप्त हो गया था। इसके बाद 6 माह के लिए इनमें जिला अधिकारी को प्रशासक नियुक्त किया गया था। बीते कल 1 जून को नगर निकायों में नियुक्त किए गए प्रशासकों का भी 6 माह का कार्यकाल समाप्त हो गया था।
अब प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के कारण नगर निकायों की निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न होने में विलंब के चलते प्रशंसकों का कार्यकाल तीन माह के लिए अतिरिक्त बढ़ाया गया है। ऐसे में उम्मीद अब सितंबर माह में नगर निकाय चुनाव संपन्न होने की है ।