भाजपा की तिजोरी में वो दौलत नहीं है जो गणेश गोदियाल को ख़रीद सके ।

पौड़ी लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी श्री गणेश गोदियाल जी ने झंडा चौक, कोटद्वार में वीरांगना तीलू रौतेली जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जनसभा को संबोधित किया। विदित हो कि लोकसभा का चुनाव अब बहुत क़रीब है तो तमाम प्रत्याशी अपनी पूरी ताक़त के साथ चुनाव प्रचार में जुट गये है जिससे अधिक से अधिक लोगों तक पहुँच कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की जा सके । इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए गणेश गोदियाल ने कहा मेरी आर्थिक स्थिति इस प्रकार की नहीं है की मैं भाजपा का धनबल से मुक़ाबला कर सकूँ । लेकिन मैंने सोचा की इस धर्मयुद्ध में अगर मैं किनारे डटा रहूँगा तो आगे आने वाले समय में जब पीछे का इतिहास लिखा जाएगा तो यह लिखा जायेगा कि गणेश गोदियाल भी डरपोक निकला और इस तानाशाही सरकार के ख़िलाफ़ लड़ने की हिम्मत नहीं कर सका । मैंने अपने ईमान ,परिवार को साक्षी मानकर इसके लिए हामी भर दी और फिर मुझे पुराने रिकॉर्ड के लिए इनकम टैक्स के नोटिस आने लगे । एक बात है की जिस व्यक्ति ने ग़लत नहीं किया है तो मुझे डरने की ज़रूरत नहीं है । भाजपा की तिजोरी में वो दौलत नहीं है जो गणेश गोदियाल को ख़रीद सके , गणेश गोदियाल जमीने के नीचे से उठा है जो दौलत पर बिकने वाले नहीं है , ये जो दस साल से ठगने की प्रक्रिया है इसपर कहीं तो विराम लगाना होगा , कांग्रेस के प्रत्याशी होने से पहले में भारत का सच्चा नागरिक समझता हूँ , उत्तराखण्ड और गढ़वाल का सच्चा नागरिक हूँ । आज की सरकार 10 साल तक सत्ता में रहने के बाद भी बेरोज़गारी के लिए पूर्व की सरकारों को दोषी मानते है । बेरोज़गारी में युवाओं को ग़लत दिशा में मोड़ने का कार्य भाजपा कर रही है , जन जन का उत्साह और जोश स्पष्ट संदेश दे रहा है की गढ़वाल की जनता आगामी 19 अप्रैल को बदलाव के लिए वोट करने जा रही है। इस दौरान गणेश गोदियाल ने क़रीब 10 मिनट तक गढ़वाली में भी जनसभा को संबोधित किया । इस दौरान श्रीमती सीता भंडारी , पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम सिंह नेगी ,हेमलता नेगी , विनोद डबराल , गीता नेगी ,सुनीता बिष्ट ,रंजना रावत , डिफेंडर सिंह विष्ट ,यूथ कांग्रेस अध्यक्ष कोटद्वार विजय रावत ,अनिल चौधरी ,सुनील सिंह ,प्रमेश रावत आदि मौजूद रहे ।

#GarhwalKaBetaGodiyal
Ganesh Godiyal #Paudi #LokSabhaElection2024 #CongressForUttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *