मथुरा दत्त जोशी के बयान पर कांग्रेस में घमासान

  • उत्तराखंड में टिकट बंटवारे को लेकर घमासान मचा है. कांग्रेस नेता भी पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

देहरादून : उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी टिकट बंटवारे से नाराज हैं. नगर निगम पिथौरागढ़ में मेयर पद के लिए उनके द्वारा अपनी पत्नी रुक्मणी जोशी की दावेदारी की थी लेकिन कांग्रेस पार्टी ने टिकट अंजू लुंठी को दिया है. जिसके बाद वो खुले मंच पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं, साथ ही पार्टी के पदों से इस्तीफा देने की बात कह रहे हैं.

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी की नाराजगी पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें पार्टी ने हमेशा सम्मान दिया है. उन्होंने कहा कि मथुरा दत्त जोशी वरिष्ठ नेता हैं और उनका यह कहना कि पार्टी ने मुझे कुछ नहीं दिया, सही नहीं है. क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने उनकी पत्नी को जिला पंचायत सदस्य बनाया, वर्तमान में मथुरा जोशी पार्टी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के अलावा प्रशासनिक कार्यभार भी देख रहे हैं. करन माहरा ने कहा कि पार्टी में अध्यक्ष के बाद यही सबसे बड़ा पद माना जाता है.

इसके बावजूद उनका यह कहना की पार्टी उन्हें सम्मान नहीं दे रही है तो यह बड़े दुख की बात है. उन्होंने कहा कि दिल्ली से टिकट के फैसले के बाद इस तरह की बात करना समझ में नहीं आ रहा है. करन माहरा ने कहा कि मथुरा दत्त जोशी हमारे वरिष्ठ हैं और सब उनका सम्मान करते हैं. लेकिन जिसको पिथौरागढ़ से पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है, उसी अंजू लुंठी ने साल 2019 में स्वर्गीय प्रकाश पंत के निधन के बाद रिक्त हुई सीट पर उपचुनाव लड़ने की हिम्मत दिखाई. अंजू विगत 3 साल से पिथौरागढ़ में कांग्रेस की जिलाध्यक्ष भी हैं और पार्टी कार्यक्रमों के आयोजनों से लेकर उन कार्यक्रमों में लगातार प्रतिभाग करती आ रही हैं.

ऐसे में पार्टी ने उनकी मेहनत को देखते हुए मेयर प्रत्याशी बनाया है. इसलिए कांग्रेस के सभी नेताओं को मिलकर उनका साथ देना चाहिए. बता दें कि मथुरा दत्त जोशी ने हरीश रावत, प्रीतम सिंह और यशपाल आर्य पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन नेताओं ने ही उनका टिकट काटा है और पूर्व में भी उन्हें मौका नहीं दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *