उत्तराखण्ड : यूनिफॉर्म सिविल कोड(UCC) की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया गया ।

देहरादून । यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) के चार खंडों की रिपोर्ट को आज सार्वजनिक कर दिया गया है। नियम एवं क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष पूर्व मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने रिपोर्ट को सार्वजनिक किया। उनके साथ समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यूसीसी के नियमों की जानकारी भी दी।

उन्होंने कहा-राज्य सरकार ने यूसीसी के प्रावधानों के अध्ययन के लिए नियम एवं क्रियान्वयन समिति का गठन किया था। इसके बाद समिति को यह आदेश मिले की यूसीसी के चार खंडों की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए। जिस रिपोर्ट को आज सार्वजनिक किया गया है।

समान नागरिक संहिता (UCC) की विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट 4 खंडों में

समान नागरिक संहिता (UCC) की विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट पढ़ने के लिए आप वेबसाइट ucc.uk.gov.in पर जा सकते हैं। यह 4 खंडों में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट को सार्वजनिक इसलिए किया गया है, ताकि सभी लोग पढ़ सके। सभी लोगों की जानकारी में यह बात आए, कि यूनिफॉर्म सिविल कोड में किस तरह के नियम और प्रावधान किए गए हैं ।

photo credit : internet

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *