देहरादून, शिवम डोभाल । बीते दिनों देश की दोनों सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टियों ने लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यनजर अपने-अपने घोषणापत्र जारी कर दिये है अब यह जनता के सम्मुख है कि वो किस पर विश्वास करें या कौन से वादें या घोषणायें उनके लिए ज़्यादा महत्वपूर्ण है । यहाँ दोनों राजनीतक दलों के घोषणा पत्र में से 10 प्रमुख घोषणाओं को संकलित किया गया है जिससे आप उन्हें और बेहतर तरीक़े से एक दूसरे के सापेक्ष रखकर समझ सके और बेहतर भविष्य के लिए चुनाव करें ।
कांग्रेस के घोषणापत्र “न्याय पत्र” की 10 मुख्य बातें
1. ‘नारी न्याय’ के तहत महालक्ष्मी गारंटी में गरीब परिवारों की महिलाओं को बिना शर्त एक-एक लाख रुपये प्रति वर्ष दिए जाएंगे |
2. जाति जनगणना कराई जाएगी जातियों उपजातिय और उनकी आर्थिक-सामाजिक स्थिति का पता लगाया जाएगा
3. युवाओं को पांच हजार करोड़ रुपये का स्टार्टअप फंड देकर उन्हें उद्यमी बनाया जाएगा
4. महिलाओं के लिए केंद्र सरकार की 50 प्रतिशत नौकरिया आरक्षित होंगी
5 केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में खाली लगभग 30 लाख पदों को भरा जाएगा
6. शिक्षा एवं नौकरियों में ईडब्लूएस को मिलने वाला 10% आरक्षण सभी जाति, समुदाय के लोगों के लिए लागू किया जाएगा
7. वरिष्ठ नागरिक, विधवा व दिव्यांग पेंशन में केंद्र का योगदान बढ़ाकर न्यूनतम 1,000 रुपये प्रति माह करेगी
8. हर डिग्री और डिप्लोमा धारक को एक लाख रुपये प्रतिवर्ष भत्ता
9. कांग्रेस स्वामीनाथन आयोग की सिंफारिश के अनुसार सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी गारंटी देगी
10. अग्निपथ योजना खत्म करेंगे। सैनिकों के लिए आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा की गारंटी
कांग्रेस के घोषणा पत्र में यह प्रमुख वादे है जो कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने के बाद उनकी प्राथमिकता में होंगे ।
भाजपा के संकल्प पत्र की 10 प्रमुख बातें
1. 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख तक का मुफ्त इलाज
2. देशभर में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू की जाएगी
3. एक देश, एक चुनाव की व्यवस्था को भी चुनाव जीतने पर लागू करने का वादा
4. देशभर में तीन करोड़ लखपति दीदियां बनाने का वादा संकल्प पत्र में शामिल किया गया
5. बुलेट ट्रेन का विस्तार उत्तर, पूर्व, दक्षिण में भी किया जाएगा, इससे लोगों को तेज परिवहन मिलेगा
6. वर्ष 2036 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी की प्रतिबद्धता, इससे देश में खेलों को बढ़ावा मिलेगा
7. पेपर लीक रोकने के लिए कड़ा कानून बनाया जाएगा, ताकि युवाओं का भविष्य बर्बाद न हो
8. मुद्रा योजना के तहत कर्ज सीमा दस लाख से बढ़ाकर 20 लाख होगी
9. गरीबों के लिए मुफ्त राशन योजना अगले पांच साल तक निर्बाध रूप से जारी रहेगी
10. गरीबों को तीन करोड़ और घर दिए जाएंगे
भाजपा के घोषणा पत्र में यह प्रमुख वादे है जो भाजपा के सत्ता में आने के बाद उनकी प्राथमिकता में होंगे ।