राज्य के 6 जिलों के अधिकांश हिस्सों को आज बारिश जमकर भिगोएगी

देहरादून: राज्य के 6 जिलों के अधिकांश हिस्सों को आज बारिश जमकर भिगोएगी. मौसम विज्ञान केंद्र ने जिन जिलों के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान जारी किया है, उनमें गढ़वाल मंडल के तीन जिले हैं. कुमाऊं मंडल के तीन जिलों में भी मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने भारी बारिश का अनुमान लगाया है. लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह देते हुए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

इन जिलों में होगी भारी बारिश: मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, टिहरी और देहरादून जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही कुमाऊं मंडल के बागेश्वर, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका है. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड के कई अन्य जिलों में भी तेज बारिश होने के आसार जताए गए हैं.

मौसम विभाग ने सावधान रहने को कहा: मौसम विभाग ने कहा है कि भारी बारिश से होने वाली किसी भी परेशानी से बचने के लिए एहतियात बरतें. बहुत जरूरी हो तो तभी घर से बाहर निकलें. सड़क से यात्रा करने वाले लोगों से लैंडस्लाइड से बचकर रहने को कहा गया है. इस दौरान नदी और नाले उफान पर आएंगे तो लोगों से इनके आसपास नहीं जाने को कहा गया है. मैदानी इलाकों में बारिश के चलते जलभराव की आशंका है. ऐसे में पहले ही सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

ये है शहरों का तापमान: बारिश के बावजूद उत्तराखंड के शहरों का तापमान कम नहीं हो रहा है. राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान 29° डिग्री सेल्सियस है तो न्यूनतम तापमान 25° सेल्सियस है. धर्मनगरी हरिद्वार सबसे गर्म है. हरिद्वार का अधिकतम तापमान 32° सेल्सियस है तो न्यूनतम तापमान 26° सेल्सियस है. काशीपुर का अधिकतम तापमान 31° डिग्री सेल्सियस है तो न्यूनतम तापमान उससे सिर्फ 5 डिग्री सेल्सियस कम यानी 26° सेल्सियस है. हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 30° डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26° सेल्सियस है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *