देहरादून । भाजपा मीडिया सेंटर में आज पत्रकारों से वार्ता करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ( सामाजिक न्याय ) एवं रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मा. श्री रामदास अठावले ने कहा की मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है अच्छी सड़के एवं एयरपोर्ट बनाये जाने में मोदी जी की भूमिका है ।
हमें अगर 2-3 बार और सत्ता में रहने को मिला तो देश की इकॉनमी प्रथम स्थान पर होगी ।
नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के कोयला घोटाले ,2जी, कॉमनवेल्थ घोटाला जैसे कई घोटालों पर प्रहार किया और इस प्रकार कांग्रेस के भ्रष्टाचारी वाले चेहरे को जनता के सामने रखा और नरेंद्र मोदी ने लोगों का दिल जीता ।
जिस कांग्रेस ने मुझे एक रोज़ मेरे बंगले से बाहर निकाला था उसी दिन मैंने कांग्रेस को सत्ता से बाहर निकालने के लिये प्रण ले लिया और आज कांग्रेस सत्ता से बहुत दूर है और दिल्ली से दूर हो रहने वाली है ।
रामदास अठावाले ने आगे कहा की कांग्रेस द्वारा ये बेवजह की अफ़वाह फैलाई जा रही है की अगर मोदी सरकार दुबारा सत्ता में आती है तो संविधान बदल देगी जो की सरासर झूठ है इसलिए आप बेहिचल भाजपा को वोट दें और मेरा दलितों से भी आह्वान है कि आप बीजेपी को वोट दें । इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया से पाँचों संसदीय सीटों में बीजेपी को समर्थन देने की बात कही और सभी से भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की ।
पुष्कर धामी के बारें में कहते हुए कहा की उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री जी बहुत अच्छा कार्य कर रहे है उन्होंने समान सहिंता क़ानून लागू करवाया जो एक महत्वपूर्ण कदम है इससे हिन्दू-मुस्लिम एकता कम नहीं अपितु बढ़ेगी ।
इस बार एनडीए की सीटों का आँकड़ा 400 पार होगा और कांग्रेस 40 सीट भी पर नहीं कर पाएगी राहुल गांधी आजकल देश बचाने का नाटक कर रहे है क्या उनसे 70 सालों में देश नहीं बचाया गया मेरा राहुल गांधी को कहना है कि आप अपनी पार्टी बचायें देश हम बचाएँगे । इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक , राजपुर विधायक खजान दास, देशराज कर्णवाल एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी भाजपा मनवीर सिंह चौहान आदि मौजूद रहे ।