लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज के लिए वोटिंग शुरू, हॉट सीटों पर एक नज़र ।

शिवम डोभाल । लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज में आज (7 मई) को 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर वोटिंग होगी। पहले 95 सीटों पर वोटिंग होनी थी, लेकिन गुजरात की सूरत सीट पर भाजपा प्रत्याशी मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। कांग्रेस के नीलेश कुंभाणी का पर्चा 21 अप्रैल को रद्द हो गया था। साथ ही 8 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया था। साथ ही चुनाव आयोग ने 30 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट का चुनाव भी टाल दिया था। यहां बर्फबारी और भूस्खलन के कारण ऐसा किया गया। अब वहां छठे चरण में 25 मई को चुनाव होगा। तीसरे फेज में मध्य प्रदेश की बैतूल सीट पर भी वोटिंग होनी है। बसपा प्रत्याशी के निधन के बाद दूसरे चरण (26 अप्रैल) में होने वाले मतदान को तीसरे चरण के लिए टाल दिया गया था।

चुनाव आयोग के अनुसार, तीसरे फेज में कुल 1352 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 1229 पुरुष और 123 (9%) महिला उम्मीदवार हैं।

 

तीसरे चरण में 392 उम्मीदवार करोड़पति

ADR के मुताबिक, तीसरे फेज के 1352 उम्मीदवारों में से 392 यानी 29% उम्मीदवार करोड़पति हैं। इनके पास औसतन 5.66 करोड़ रुपए की संपत्ति है। वहीं, पांच उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपनी संपत्ति शून्य बताई है।

महाराष्ट्र की कोल्हापुर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी इरफान अबूतालिब चांद की संपत्ति सबसे कम केवल 100 रुपए है। वहीं, गुजरात की बारडोली सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रत्याशी रेखाबेन हरसिंहभाई चौधरी ने अपनी संपत्ति 2000 रुपए घोषित की है।

 

तीसरे चरण की  हॉट सीटों पर एक नज़र

1. गांधीनगर, गुजरात

अमित शाह (BJP) vs सोनल रमणभाई पटेल (INC)

2. पोरबंदर, गुजरात

मनसुख मंडावीया (BJP) (vs)  ललित वसोया (INC)

3. गुना, मध्य प्रदेश

ज्योतिरादित्य सिंधिया ( BJP)  vs राव यादवेंद्र सिंह (INC)

4. विदिशा, मध्य प्रदेश

शिवराज सिंह चौहान ( BJP) vs प्रतापभानु सिंह (INC)

5. राजगढ़, मध्य प्रदेश

दिग्विजय सिंह (INC)   vs रोडमल नागर ( BJP)

6. मैनपुरी, उत्तर प्रदेश

डिंपल यादव (SP) vs जयवीर सिंह (BJP)

7. धारवाड़, कर्नाटक

प्रल्हाद जोशी (BJP) vs विनोद आसुती (INC)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *