देहरादून । दयानन्द शिक्षा संस्थान के पूर्व महामंत्री *यशस्वी देवपुरुष श्री जागेंद्र स्वरूप जी की 75 वीं जन्मजयन्ती* के उपलक्ष्य में दिनांक 02.07.2024 को प्रातः 11.00 बजे महाविद्यालय के दीन दयाल उपाध्याय सभागार में हवन- पूजन रूप कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य यजमान के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो सुनील कुमार , प्रबंध समिति के सदस्य डॉ आर के मेहता, ए के नारंग रहे। प्राचार्य प्रोफेसर सुनील कुमार ने आदरणीय जागेंद्र स्वरूप जी के शिक्षा के क्षेत्र में योगदान को याद करते हुए कहा कि राज्य बनने से पूर्व दयानंद शिक्षण संस्थान ने शिक्षा के क्षेत्र में जो योगदान दिया है वह अतुलनीय है, आज भी प्रदेश, देश के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं दयानंद शिक्षण संस्थान के संबद्ध कॉलेजों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं ।
कार्यक्रम में डॉ आई पी सक्सेना, डॉ अनुपमा सक्सेना, डॉ झरना बनर्जी, प्रो अशोक सक्सेना, डॉ एम एम एस जस्सल, प्रो डी के त्यागी,संयोजक सुविधा सोलंकी, प्रोफेसर राम विनय, प्रोफेसर एच बी एस रंधावा, प्रो सविता रावत, डॉ अतुल सिंह, एस वी त्यागी, प्रो डी के गुप्ता, प्रो प्रशांत सिंह, प्रो रमेश शर्मा, डॉ अनिल पाल, डॉ सविता चुनियाल, डॉ ओनिमा शर्मा, डॉ पारुल,डॉ ए के बाजपेयी,डॉ विवेक त्यागी, डॉ विनीत, डॉ गोपाल, डॉ रवि शरण डॉ विमलेश डिमरी आदि शिक्षक शिक्षिकाएं, शिक्षेणत्तर कर्मचारी तथा छात्र संघ अध्यक्ष सिदार्थ, उपाध्यक्ष अनुज, सह सचिव चंद्रशेखर तथा नवदीप सहित मंत्रणा के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।