
देहरादून ।
निर्वाचन वाहनों में जीपीएस : अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी
जोगदंडे ने बताया कि लोकसभा चुनावों के लिए 13,250 वाहनों का अधिग्रहण किया जा चुका है। निर्वाचन ड्यूटी देने वाले चालक और परिचालकों के लिए डाक मतपत्र की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। सभी चुनावी वाहनो में जीपीएस ट्रैकिंग की सुविधा लगायी जा रही है ।
निर्वाचन आयोग मतदान से पहले सभी मतदाताओं तक वोटर स्लिप पहुंचाने का प्रयास कर रहा है। वोटर स्लिप घर- घर पहुंची या नहीं इसके लिए सभी जगह अधिकारी विशेष तौर पर पड़ताल करेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि मतदान प्रक्रिया से पहले सभी वोटर को बीएलओ के माध्यम से वोटर स्लिप दी जाती है, जिसमें फोटो के अलावा मतदाता और संबंधित मतदान केंद्र का पूरा विवरण दर्ज होता है। यदि कोई मतदाता इस दौरान अनुपस्थित पाया जाता है तो उनकी वोटर स्लिप पीठासीन अधिकारी तक पहुंचा दी जाती है, ताकि इसके दुरुप्रयोग की कोई आशंका न रहे। इसलिए सभी स्तर के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में औचक जांच के जरिए वोटर स्लिप मतदाता तक पहुंचने की पुष्टि करने को कहा गया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में नए बने चार लाख वोटर कार्ड में से भी करीब एक लाख वोटर कार्ड अब तक नहीं वितरित – हो पाए हैं, बीएलओ को वोटर स्लिप के साथ वोटर कार्ड भी मतदाता तक पहुंचाने को कहा गया है।