सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों से जुड़े अपहरण के मामले में एसआईटी ने शनिवार को कर्नाटक के जद (एस) विधायक एचडी रेवन्ना को उनके पिता जद (एस) सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के आवास से गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने बताया कि यहां की एक अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई। रेवन्ना को गिरफ्तारी के बाद विशेष जांच दल के कार्यालय लाया गया। उनको बाद में चिकित्सीय जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। कर्नाटक के गृहमंत्री जी. परमेश्वर ने कहा कि एसआईटी ने होलेनरासीपुर से जद (एस) के विधायक एचडी रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था। उनके खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।
अपहरण का मामला दर्जः पूर्व मंत्री
रेवन्ना और उनके विश्वासपात्र सतीश बबन्ना के खिलाफ एक महिला के अपहरण के आरोप में गुरुवार रात मैसूरु में मामला दर्ज किया गया था। मामला महिला के बेटे की शिकायत पर दर्ज किया गया था। उसने यह आरोप भी लगाया था कि रेवन्ना के बेटे और हासन लोकसभा सीट से भाजपा-जद (एस) उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना ने उसकी मां का यौन शोषण किया था। मामले में बबन्ना को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है ।
घरेलू सहायिका ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगायाः रेवन्ना के घर में काम करने वाली महिला की शिकायत पर पिछले रविवार को पिता और पुत्र के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न का पहला मामला दर्ज किया गया था। दूसरी प्राथमिकी रेवन्ना और उनके करीबी सतीश बबन्ना के खिलाफ गुरुवार रात मैसूरु में एक महिला के अपहरण के आरोप में दर्ज की गई, जो कथित तौर पर यौन शोषण की शिकार भी हुई है।