दिल्ली । संघ लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा-2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया। परीक्षा में लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने शीर्ष स्थान हासिल किया है, जबकि अनिमेष प्रधान को दूसरा और डोनुरु अनन्या रेड्डी को तीसरा स्थान मिला है। शीर्ष 10 उम्मीदवारों में चार लड़कियां शामिल हैं।
यूपीएससी ने कहा कुल 1016 (664 पुरुष और 352 महिलाएं) अभ्यर्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। आयोग 15 दिनों के भीतर यूपीएससी सीएसई 2023-24 मार्कशीट अपलोड करेगा। टॉप 25 में से 10 महिलाएं: पहले 25 में 15 पुरुष, 10 महिलाएं हैं। इससे पहले 2021 में श्रुति शर्मा ने देश में टॉप किया था, जबकि 2022 में डीयू की इशिता किशोर ने पहला स्थान हासिल किया था।
आईएएस के लिए 180 का चयनः यूपीएससी की इन परीक्षाओं में कुल 180 उम्मीदवार आईएएस के लिए चुने गए हैं। 200 उम्मीदवारों का चयन आईपीएस के लिए हुआ है। भारतीय विदेश सेवा के लिए 37 उम्मीदवारों का चयन किया गया है।
शीर्ष स्थान पाने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने आईआईटी कानपुर से बीटेक, एमटेक के बाद एमएनसी में काम किया। 2021 सीर्प में आदित्य ने यूपीएससी में 485वीं रैंक हासिल की। आदित्य अभी हैदराबाद में ट्रेनी आईपीएस हैं।