देहरादून । 28 मार्च को नानकमत्ता डेरा कार सेवा के जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह जी की 2 हमलावरों ने गोली मारकर की हत्या कर दी थी । उत्तराखण्ड पुलिस के फ़ेसबुक पेज के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार , नानकमत्ता हत्याकांड में शूटरों को हथियार, तकनीकी सहायता और संसाधन उपलब्ध कराने वाले 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । शूटरों को भगाने में सहायता करने वाले षड्यंत्रकारियो के दो वाहन (कार) को बरामद किया गया है। पिछले 1 हफ्ते से दोनों शूटरों को नानकमत्ता के सराय में ही रुकवाया गया था। हत्या में शामिल अन्य षड्यंत्रकारियो के विरुद्ध साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं तथा शीघ्र ही उनके नाम भी उजागर कर सख्त कार्यवाही की जाएगी । शातिर आरोपियों पर विभिन्न राज्यों में दर्ज हैं दर्जनों से भी अधिक मुकदमे । दोनों फरार अपराधियों (शूटरों) पर अब ईनाम राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार की गई है ।