देहरादून | उत्तराखंड में 2017 बैच के पीसीएस अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा मिला है।
उत्तराखंड शासन ने बुधवार देर शाम 14 PCS अधिकारियों को प्रमोशन देने से जुड़ा आदेश जारी कर दिया।
दीपावली से पहले उत्तराखंड शासन ने इन अधिकारियों को बड़ा तोहफा दिया है।
उत्तराखंड शासन काफी दिनों से इन पदों पर प्रमोशन के लिए तैयारियां कर रहा था, अंतिम अनुमोदन मिलने के बाद शासन ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया। शासन में अपर सचिव कार्मिक रीना जोशी के हस्ताक्षर से प्रमोशन से जुड़ा आदेश जारी हुआ है।
इन पीसीएस अफसरों की मिला प्रमोशन :
अभय प्रताप सिंह,आकाश जोशी, शिप्रा जोशी, अपर्णा ढौंडियाल, अपूर्वा सिंह, अजयवीर सिंह, योगेश सिंह, राहुल शाह, बुशरा अंसारी, तुषार सैनी, रविन्द्र सिंह जुवांठा, मोनिका, सुधीर कुमार और मनीष बिष्ट