26 साल के युवा के सियासी दांव ने सबको चौंकाया , बनाया रिकॉर्ड ।

देहरादून। बीते कल लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद उत्तराखंड में एक नाम सबकी ज़ुबाँ पर सुनाई दे रहा है वो नाम है बॉबी पंवार ।  उत्तराखंड के 24 साल के सफर में 26 साल के युवा के सियासी दांव ने सबको चौंकाया है । मंगलवार की सुबह टिहरी लोस सीट के शुरुआती रुझान आने लगे तो एक बार भाजपा सकते में आ गई। बेरोजगार आंदोलन से निकले बॉबी पंवार भाजपा-कांग्रेस को पीछे छोड़ आगे चल रहे थे। उन्होंने अपने पहले चुनाव में 1.68 लाख से ज्यादा मत हासिल किए। राज्य गठन के बाद से ऐसा पहली बार हुआ, जब किसी निर्दलीय को लोकसभा चुनाव में इतना जनसमर्थन मिला हो कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रीतम सिंह की पारंपरिक सीट चकराता में बॉबी पंवार ने बड़ी डेंधमारी की। यहां कांग्रेस तीसरे नंबर पर खिसक गई। जबकि, पिछले सभी चुनाव में कांग्रेस को यहां से बढ़त मिली। दरअसल, बॉबी पंवार का घर भी चकराता में है और उनको यहां 26,983 मत मिले। भाजपा को 14640 और कांग्रेस को 11336 वोट मिले। बॉबी को यहां भाजपा के मुकाबले 12343 और कांग्रेस के मुकाबले 15647 वोट अधिक मिले। बॉबी ने टिहरी लोस क्षेत्र में सबसे बड़ी बढ़त भी चकराता से ही हासिल की। जौनसार में बॉबी ने राजनीतिक दलों के सामने एक लकीर खींचने का भी काम किया है।

 

एक रैली के दौरान बॉबी पंवार

 

बॉबी पंवार मंगलवार को मतगणना स्थल के बाहर मीडिया से भी मिले। इस दौरान उन्होंने कहा कि कि चुनाव में मिला जनता का प्यार ही उनकी जीत है। उन्होंने सभी लोगों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जनता का प्यार वो कभी भूल नहीं पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *