- आज चम्पावत और बागेश्वर में भी हो सकती है भारी वर्षा
- कई जनपदों में यलो अलर्ट जारी
देहरादून । उत्तराखंड में मानसून की बारिश जारी है। मंगलवार दोपहर बाद देहरादून और मसूरी में दो घंटे मूसलाधार बारिश हुई। मौसम विभाग ने बुधवार को देहरादून नैनीताल चंपावत और बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन और बिजली चमकने के साथ मध्यम वर्षा हो सकती है।
प्रदेशभर में मानसून की वर्षा जारी है। मंगलवार दोपहर बाद देहरादून के कई क्षेत्रों में दो घंटे मूसलधार वर्षा हुई। सहस्रधारा में 35.3 मिमी और मसूरी में 34.8 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई।
बुधवार को देहरादून के अलावा नैनीताल, चम्पावत और बागेश्वर जनपदाें में कहीं-कहीं एक से दो दौर भारी वर्षा हो सकती है। इन जनपदों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।