देहरादून। डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने शुक्रवार को आपदा प्रभाव की दृष्टि से डोईवाला के अलग अलग जगहों का दौरा किया। उन्होंने सौडा सरोली पुल पर नदी से हो रहे कटाव के संबंध में तहसीलदार सदर, लोक निर्माण विभाग, सिचाई विभाग के आधिकारियों के साथ भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया।
उन्होंने सिरवालगारड और भोपलपानी क्षेत्र में आपदा से निपटने के लिए लगे संबंधित विभाग के अधिकारियों को ले जा कर उन्हें जल्द सुरक्षा को ले कर किये जाने वाले कार्याे करने को लेकर निर्देशित किया।
विधायक गैरोला ने कहा है कि गत वर्ष भी डोईवाला विधानसभा में भारी बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ था जिसे देखते हुए वे बरसात शुरू होने के पहले से ही वे आपदा सम्भावित क्षत्रों का दौरा कर रहे थे। उन्होंने ख़तरे की दृष्टि से संवेदनशील घरों को शिफ्ट करने हेतु तहसीलदार सदर को निर्देशित किया है। नदी और नहरों और पुश्तों के निकट रह रहे लोगों को उन्होंने सावधान रहने की सलाह दी एंवम किसी भी स्तिथि में हर संभव सहायता के लिए तत्पत रहने की बात कही।