देहरादून। शुक्रवार को रेनबो किड्स एकडेमी का तीसरा वार्षिकोत्सव बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। नन्हे-मुन्हें बच्चों की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने मंच पर इन्द्रधनुषी रंगों की छटा बिखेर दी। वार्षिकोत्सव समारोह में श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष कैलाश पंत एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह पुण्डीर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर सामाजिक संगठन आदर्श सभा के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप प्रकाश सेनवाल और समाज सेवी हरीश गुलाटी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद नन्हें मुन्हें बच्चों ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। स्कूल की प्रधानाचार्या ने अतिथियों का स्वागत किया एवं स्कूल की वार्षिक शैक्षिक गतिविधियों और सह-पाठयचर्या की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर बच्चों ने समूह नृत्य और समूह गीत के माध्यम से प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि कैलाश पंत ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैलाश पंत ने अपने सम्बोधन में बच्चों द्वारा प्रदर्शित कार्यक्रमों की सराहना की और उत्कृष्ट शैक्षिणिक उपलब्धियों के लिए विद्यालय परिवार को बधाई दी। और बच्चों के बीच नैतिक मूल्यों को विकसित करने में माता-पिता और शिक्षकों की भूमिका को निर्दिष्ट किया।
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह पुण्डीर ने सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिए विद्यालय परिवार को बधाई दी।
इस अवसर पर स्कूल के बच्चे, अभिभावक समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।