देहरादून। वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विवि के रिकॉर्ड रूम में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल कर्मी और स्थानीय पुलिस पहुंची। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद रिकॉर्ड रूम में लगी आग पर काबू पाया। इस आग के चलते रिकॉर्ड रूम में रखे कई दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं। बताया जा रहा है शॉर्ट सर्किट के चलते ये आग लगी है।
विश्वविद्यालय के कुलपति ओंकार सिंह ने मीडिया को बताया कि गुरूवार देर रात तक कुलसचिव आरपी गुप्ता कार्यालय में मौजूद थे। उनके ऑफिस में आज सुबह तकरीबन 8 बजे आग लगी है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। लेकिन वह घटना के सही कारणों को जानने के लिए जांच कमेटी भी गठित कर रहे हैं।