गुजरात और हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ दिल्ली एमसीडी के एग्जिट पोल्स आ चुके हैं। एग्जिट पोल्स में एक तरफ दिल्ली एमसीडी में आप आदमी पार्टी की बल्ले-बल्ले है। वहीं, हिमाचल प्रदेश और गुजरात में नतीजे आम आदमी पार्टी के मुताबिक जाते नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में सवाल उठने लगा है कि कहीं गुजरात में बिलकिस बानो पर चुप्पी आप के लिए भारी तो नहीं पड़ गई? वहीं, अरविंद केजरीवाल का नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो लगाने का शिगूफा भी उनकी मदद करते नजर नहीं आ रहे हैं।
गुजरात की बात करें तो एग्जिट पोल्स में यहां पर भाजपा काफी बड़े मार्जिन से आगे है। वहीं, आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर पर सिमटती नजर आ आ रही है। कहने को यह एग्जिट पोल्स हैं, लेकिन संकेत यही कहते हैं कि यहां पर अरविंद केजरीवाल के तमाम दावे फुस्स साबित हो रहे हैं। बता दें कि चुनाव प्रचार और विभिन्न टीवी चैनलों पर बातचीत के दौरान अरविंद केजरीवाल लगातार यह दावा कर रहे थे कि कांग्रेस कहीं मुकाबले में नहीं है। केजरीवाल ने कई जगहों पर यह लिखकर भी दिया था कि मुकाबला भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच होगा। हालांकि, एग्जिट पोल्स से मिले कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं।