गणेश गोदीयाल ने नक़ल से पास की परीक्षा – रवींद्र जुगरान

भाजपा मीडिया सेंटर में प्रेस वार्ता करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्य आंदोलनकारी रवींद्र जुगरान ने पौढ़ी से कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी गणेश गोदियाल पर आरोप लगाते हुए कहा की गणेश गोदियाल ने पुणे से 1982 में हाईस्कूल करने के बाद एवं विधायक बनने के बाद 2003 में ग्रेजुएशन पौढ़ी गढ़वाल से किया अर्थात् 25-30 साल बाद और किया भी तो ये बड़ा संदेह का विषय है की कोई आदमी 1982 में पुणे से हाईस्कूल करने के बाद इतने लम्बे अंतराल के बाद गणेश गोदियाल ने अपने ही डिग्री कॉलेज से स्नातक परीक्षा पास की, जिसके वे स्वयं कर्ता धर्ता थे तो हम कैसे मान लें की गणेश गोदियाल ने नक़ल ना की हो ।
गणेश गोदियाल कह रहे है की वे 1982 की तर्ज पर हेमवती नंदन बहुगुणा की तरह चुनाव लड़ रहा हूँ तो मैं उनसे पूछना चाहता हूँ कि कि क्या गोदियाल जी स्वयं कांग्रेस के ख़िलाफ़ लड़ रहे हैं ? क्योंकि 1982 में तो चुनाव कांग्रेस ने हेमवती नंदन बहुगुणा के ख़िलाफ़ लड़ा था जिसके लिये कांग्रेस के कई केन्द्रीय मंत्रियों ने बहुगुणा के विपक्ष में प्रचार किया था , और जीतने के लिए इंदिरा गांधी ने बूथ कैप्चरिंग की थी और बाद में चुनाव आयोग द्वारा चुनाव रद्द कर दिये गये थे और हेमवती नंदन बहुगुणा ने उस समय कांग्रेस को धूल चटा दी थी , गणेश गोदियाल ख़ुद को हिमालय पुत्र हेमवती नंदन बहुगुणा के बराबर हाँक रहे है जो की सरासर गलत है , यह तो उस कहावत जैसा हो गया कि ‘कहाँ राजा भोज कहाँ गंगु तेली ‘
मीडिया के द्वारा प्रधानमंत्री की डिग्री के सवाल पर रवींद्र जुगरान जी पल्ला झाड़ते नज़र आये । इस दौरान भाजपा मीडिया प्रभारी मानवीर चौहान , मीडिया संपर्क प्रमुख संयोजक तलवार जी आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *