दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया। इसे ‘भाजपा का संकल्प-मोदी की गारंटी 2024’ नाम दिया गया है। संकल्प पत्र में समान नागरिक संहिता से लेकर गरीबों और बुजुर्गों के लिए भाजपा के बड़े वादे किए हैं। प्रधानमंत्री ने 70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को आयुष्मान भारत योजना में लाने, गरीबों के लिए तीन करोड़ और + घरों के निर्माण, पांच साल तक मुफ्त राशन, मुद्रा लोन की सीमा 10 से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने, राष्ट्रीय सहकारिता नीति लाने और सेटेलाइट शहर बसाने की भी घोषणाएं कीं। वर्ष 2047 में विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का दावा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अगले पांच वर्षों में सुधार, प्रदर्शन, परिवर्तन के मंत्र पर आगे बढ़ते हुए हम और भी तेजी से प्रगति करेंगे
भाजपा के दस प्रमुख संकल्प
1. 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख तक का मुफ्त इलाज
2. देशभर में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू की जाएगी
3. एक देश, एक चुनाव की व्यवस्था को भी चुनाव जीतने पर लागू करने का वादा
4. देशभर में तीन करोड़ लखपति दीदियां बनाने का वादा संकल्प पत्र में शामिल किया गया
5. बुलेट ट्रेन का विस्तार उत्तर, पूर्व, दक्षिण में भी किया जाएगा, इससे लोगों को तेज परिवहन मिलेगा
6. वर्ष 2036 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी की प्रतिबद्धता, इससे देश में खेलों को बढ़ावा मिलेगा
7. पेपर लीक रोकने के लिए कड़ा कानून बनाया जाएगा, ताकि युवाओं का भविष्य बर्बाद न हो
8. मुद्रा योजना के तहत कर्ज सीमा दस लाख से बढ़ाकर 20 लाख होगी
9. गरीबों के लिए मुफ्त राशन योजना अगले पांच साल तक निर्बाध रूप से जारी रहेगी
10. गरीबों को तीन करोड़ और घर दिए जाएंगे