देहरादून । देहरादून में शनिवार को गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिए। यहां दिन का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा। मई महीने में पिछले 10 साल में पहली बार पारा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है। रविवार को तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है। मौसम ‘विज्ञान केंद्र देहरादून ने शनिवार शाम जारी बुलेटिन में उत्तराखंड के मैदानी हिस्सों में भीषण लू की चेतावनी जारी की है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर के साथ ही टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत के मैदानी हिस्सों में रविवार को भीषण गर्मी रहेगी। यहां दिन में लू चलने का येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों से एहतियात बरतने के लिए कहा गया है। फिलहाल राज्य के मैदानी हिस्सों में अगले दो दिन तापमान में वृद्धि के साथ गर्मी परेशान करेगी। वहीं, राज्य के पर्वतीय जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार भी है ।
मौसम विभाग के अनुसार आज तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है । इसलिए बहुत ज़रूरी ना हो तो घरों से बाहर ना निकले और एहतियात बरतें ।