देहरादून। मुख्यममंत्री के निर्देश पर जोशीमठ में धू-धसाव के कारण विस्थापित परिवारों को मकान किराये के लिए 4 हजार रूपये प्रति माह की दर से 6 माह तक दिये जाने के लिए मुख्यमंत्री रिलीफ फंड से राशि मंजूर की गई है।
जोशीमठ के नगरपालिका क्षेत्र के अंतर्गत पिछले दिनों से हो रहे भू-धसांव से प्रभावित परिवार जिनके मकान क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण अधिवासन योग्य नहीं है या ऐसे परिवार जो बेघर हो गये हैं, को सुरक्षित स्थानों पर किराये के मकान में अस्थायी रूप से विस्थापित करने के लिए 4 हजार रूपये प्रति परिवार की दर से छह माह के किराये मद में मुख्यमंत्री राहत कोष से अग्रिम के रूप में एक करोड़ मंजूर कर डीएम चमोली के निवर्तन रखा गया है।
इस संदर्भ में संयुक्त सचिव लेखा अश्विनी कुमार वर्मा ने शनिवार को जिलाधिकारी चमोली को पत्र भेज दिया हे। उन्होंने एक सूत्रीय बिंदुओं के माध्यम से इस धनराशि को खर्च करने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि मंजूर राशि का इस्तेमाल आठ प्रतिबंधों के साथ किया जाए और धनराशि प्राप्त की रसीद, उसकी उपयोगिता प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारूप पर शासन को उपलब्ध कराया जाए।