देहरादून। चार्टड एकाउंटेट परीक्षा के नतीजे मंगलवार को जारी हुए। देश की प्रतिष्ठित इस परीक्षा में दून की रहने परिधि रायजादा ने सफलता हासिल की है। सीए परीक्षा उत्तीर्ण किये जाने पर परिजनों, गुरूजनों और मित्रों ने खुशी जाहिर की है।
परिधि देहरादून के डीएवी पीजी कालेज की छात्रा रहं हैं। परिधि के पिता परितोष रायजादा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अधिकारी है तथा उसकी माता डॉ अमिता रायजादा, डीएवी पीजी कॉलेज में भौतिक विज्ञान विषय में एसोसिएट प्रोफेसर है। परिधि के उत्कृष्ट परिणाम से परिवार तथा कॉलेज में हर्ष है।