उत्तराखंड राज्य ने अपनी स्थापना के 24 वर्ष पूरे करके 25वें वर्ष में किया प्रवेश.

उत्तराखंड : आज उत्तराखंड का स्थापना दिवस है. आज उत्तराखंड राज्य अपनी स्थापना के 24 वर्ष पूरे करके 25वें वर्ष में प्रवेश कर गया है. उत्तराखंड की स्थापना 9 नवंबर सन् 2000 को हुई थी. स्थापना के समय राज्य का नाम उत्तरांचल रखा गया था. बाद में इसे उत्तराखंड किया गया. दरअसल मूवमेंट उत्तराखंड राज्य आंदोलन के नाम से ही चला था.

सन् 2000 में आज ही के दिन बना उत्तराखंड राज्य 25 साल का हो गया है. आज उत्तराखंड अपनी स्थापना के रजत जयंती वर्ष में पहुंच गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मौके पर राज्य वासियों को बधाई दी है. सीएम धामी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा-

सीएम धामी ने दी बधाई: ‘समस्त प्रदेशवासियों को ‘देवभूमि रजत उत्सव’ के रूप में मनाए जा रहे उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। इन 24 वर्षों में प्रदेश ने प्रगति के नए आयाम स्थापित करते हुए विशेष पहचान बनाई है.’

‘हमारी डबल इंजन सरकार के प्रयासों और आप सभी प्रदेशवासियों के सहयोग का ही परिणाम है कि आज उत्तराखण्ड हर क्षेत्र में अग्रणी बन रहा है। विशेषकर, राज्य के युवाओं और महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में कई ठोस कदम उठाए गए हैं.’

‘हम “संकल्प से सिद्धि, प्रगति संग समृद्धि” के मूलमंत्र को आत्मसात करते हुए सशक्त, सुरक्षित और समृद्ध उत्तराखण्ड के निर्माण की दिशा में निरंतर कार्य कर रहे हैं। आइए, स्थापना दिवस के अवसर पर हम सभी मिलकर प्रदेश के विकास में अपना योगदान देने का संकल्प लें और उन्नत, सशक्त एवं आत्मनिर्भर राज्य बनाने की दिशा में आगे बढ़ें.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *