देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को अपने कैंप कार्यालय में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अफसरों के साथ बैठक की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र में मौजूदा समय में चल रहे विकास कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को तय समय सीमा के भीतर विकास कार्य पूरा करने को निर्देश दिए।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भवन निर्माण में नक्शे पास करने में आ रही दिक्कतों का जल्द समाधान किया जाए ताकि जनता को किसी तरह की कोई असुविधा न हो। कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को विभाग के साथ तालमेल बनाकर कार्य करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कनक चौक पर शहीद सीडीएस जनरल विपिन रावत के नाम पर बनने जा रहे स्मारक की भी जानकारी ली और अधिकारियों को जल्द कार्य पूर करने के निर्देश दिए।
इस दौरान सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया, एई, अभिषेक भारद्वाज, एई प्रशांत सेमवाल आदि उपस्थित रहे।