राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 अभी अपनी शुरुआती की स्थिति में है इसलिए पाठ्यक्रमों के निर्धारण, संचालन एवं परीक्षाएं आयोजित करने का यह संक्रमण कालीन समय है ,हमें इस चुनौती को स्वीकार कर नई शिक्षा नीति की आधारशिला स्थापित करने के लिए कार्य करना है। यह वक्तव्य कॉलेज परीक्षा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार उभान में व्यक्त किए।
विदित हो कि धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर की परीक्षा समिति द्वारा 18 मार्च से 29 अप्रैल के बीच लगभग डेढ़ महीने चली श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के परीक्षा कार्यक्रम को कालेज स्तर पर सफलतापूर्वक संपादित किया गया, इस सिलसिले में परीक्षा समिति द्वारा कॉलेज के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के आभार स्वरूप जलपान के साथ धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उल्लेखनीय है कि इस परीक्षा केंद्र से व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के 36 एवं आधारभूत पाठ्यक्रमों 30 प्रश्न पत्रों के अलावा प्रायोगिक परीक्षाएं पृथक रूप से संपादित की गई ।सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए कुल पंजीकृत 189 छात्र छात्राओं में से परीक्षा में सम्मिलित छात्रों का 98.40% रहा ।
कार्यक्रम के अंत में परीक्षा प्रभारी डॉ नताशा एवं समिति के वरिष्ठ सदस्य डॉ राजपाल सिंह रावत ने कॉलेज के सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का टीम भावना के साथ कार्य करने के लिए आभार प्रकट किया इस अवसर पर समिति के सदस्य डॉ हिमांशु जोशी, डॉ विजय प्रकाश, डॉ ज्योति शैली, शिशुपाल रावत अजय पुंडीर, मुनेंद्र एवं कॉलेज के