मौत और ‘छूत’ के डर से अभी भी चीन की शी जिनपिंग सरकार अभी भी नहीं निकल पा रही है। दुनिया के वैश्विक स्वास्थ्य संकट से आगे बढ़ने के बावजूद चीन में हालात बहुत ज्यादा नहीं बदले हैं। संक्रमित लोगों के साथ जानवरों जैसा सलूक किया जा रहा है। ताजा वीडियो में सरकारी अमला एक युवक को घसीटकर क्वारंटाइन सेंटर ले जा रहा है। इस घटना के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा एक बार फिर फूट रहा है। उधर, चीन में मौजूदा हालातों से चिंतित अमेरिका का कहना है कि लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों को लागू करने से बेहतर चीन को पश्चिम की ज्यादा कारगर वैक्सीन लेनी चाहिए, लेकिन चीन इसके लिए तैयार नहीं है।
2019 के अंत से कोविड-19 महामारी में सबसे आगे रहे चीन ने अभी तक कई लॉकडाउन देख लिए हैं। वुहान और बीजिंग समेत कई बड़े शहर भूतहा बन गए। करोड़ों लोगों को घरों में कैद करके चीन सरकार कोरोना के नाम जनता पर जुल्म ढा रही है। ढिलाई के तमाम वादों के बावजूद यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लोग सड़क पर उतर चुके हैं और जिनपिंग सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। दूसरी ओर सरकार के निर्देश के बाद जनता पर अत्याचार लगातार बढ़ रहा है।
हालिया एक वायरल क्लिप में पता लगा है कि चीन में हालात अभी भी सामान्य नहीं हुए हैं। गंभीर लॉकडाउन स्थितियों के बीच लोग रोजाना अपनी जिंदगी के लिए जंग लड़ रहे हैं। इससे पहले भी कई महीनों तक गंभीर कोविड प्रतिबंध जारी रहने के कारण चीन के कई शहरों से भयानक वीडियो और तस्वीरें सामने आईं।