देहरादून। उत्तराखंड की अपनी भाषा को विस्तार देने के मकसद से आज राजधानी देहरादून के एक होटल में उत्तराखंड के कलाकारों का ऑडिशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह ऑडिशन कार्यक्रम कलर्स चैकर्स फिल्म एंड इंटरटेमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित किया गया था। कलर्स चैकर्स अपनी पहली फ़िल्म का करने जा रहा है। यह फिल्म गढ़वाली भाषा में सूट की जाएगी, जिसके लिए आज कलाकारों के ऑडिशन लिए गए।
बताया जा रहा है की कलर्स चेकर्स जल्द ही एक OTT लॉन्च करने जा रही है, जिसके लिए तकरीबन आधा से एक दर्जन फिल्म कुछ महीने में बनकर तैयार होना है। ये फिल्म पूरी तरह से उत्तराखंड की बोली- भाषा पर आधारित होगी। फिल्म का मकसद उत्तराखंड की संस्कृति खूबसूरती और पारंपरिक व्यंजनों को विस्तार देना है।
फ़िल्म निर्माता एवं कलर्ड चैकर्स फिल्म एंड इंटरटेमेंट प्राइवेट लिमिटेड के एमडी वैभव गोयल ने बताया कि रविवार को फ़िल्म में कलाकारों के चयन के लिए ऑडीशन रखा गया था। ऑडिशन के में कई अच्छे कलाकार आए हैं जिन्हें जल्द ही फिल्मों में रोल दी जाएगी। बतौर वैभव अभी एक राउंड ऑनलाइन ऑडिशन भी होनी है, इस ऑडिशन में उन कलाकारों को मौका दिया जाएगा जो आज उपस्थित नहीं हो पाए हैं।
कलाकारों की सिलेक्शन प्रक्रिया पूरा होते ही फिल्म निर्माण शुरू होगा। आज के ऑडीशन में राज्यभर से लगभग 300 कलाकारों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिनमें से कई कलाकारों के प्रदर्शन से जज काफी खुश दिखे।
फ़िल्म के लिए ऑडीशन चयन मण्डल में पद्मश्री डॉ. माधुरी बड़थ्वाल, फ़िल्म मेकर एवं डीन दून फ़िल्म स्कूल मुकेश नौटियाल, निर्देशक एवं अभिनेता कांता प्रसाद, अंतरराष्ट्रीय जज डॉ. तरुण भाटिया, क्रिएटिव डायरेक्टर अनिल राय शामिल थे।
पद्मश्री डॉ. माधुरी बड़थ्वाल ने कहा कि कलर्ड चैकर्स फिल्म एंड इंटरटेमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा काफी अच्छे विषय पर गढ़वाली फ़िल्म का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज के ऑडीशन में कई प्रतिभाशाली कलाकार सामने आए हैं, यहां प्रतिभा की कमी नहीं है । मुझे आशा है कि हमारी स्थानीय प्रतिभाओं को अवसर मिलेगा।
ऑडिशन के अवसर पर ड्रीम्स प्रोडक्शन के दीपक नौटियाल, कौथिग फाउंडेशन के संयोजक केशर सिंह बिष्ट, श्रीफिल्म प्रोडक्शन के सुरेन्द्र बिष्ट, फ़िल्म निर्माता सन्तोष रावत, विपिन कुमार, जैन, क्षितिज सिंह, निखिल नाहर, राहुल कुमार के साथ साथ प्रोडक्शन की पूरी टीम उपस्थित रही।