देहरादून। देश की बहुप्रतिष्ठित संघ लोक सेवा आयोग 2022 परीक्षा के नतीजे मंगलवार को घोषित किये गये। इस परीक्षा में कुल 933 अभ्यर्थी सफल हुए। पहले चार रैंक में महिला अभ्यर्थियों का दबदबा रहा है। वहीं पहले दस रैंक में से 6 रैंक में लड़कियों ने ही बाजी मारी। यूपीएससी की इस परीक्षा में इशिता किशोर टॉपर रही जबकि गरिमा लोहिया ने दूसरा, उमा हरति एन तीसरा और स्मृति मिश्रा चौथा स्थान हासिल किया।
उत्तराखण्ड की बेटियां ने भी लहराया परचम
उत्तराखण्ड से ताल्लुक रखने वाली ने भी इस प्रतिष्ठित भारतीय सिविल सेवा की परीक्षा में उच्च रैंक हासिल की है। ऊधमसिंह नगर जिले में रुद्रपुर की की रहने वाली सुश्री गरिमा नरूला ने प्रथम प्रयास में ही सिविल सेवा परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश में 39वां स्थान प्राप्त किया है। वहीं जनपद बागेश्वर के खडेरिया गांव निवासी सुश्री कल्पना पांडे ने 102वीं रैंक, चमोली जिले के बांगड़ी गाँव की मुद्रा गैरोला ने 53वीं रैंक एवं जनपद रुद्रप्रयाग के ग्राम स्वीली भरदार निवारी कंचन डिमरी ने 654वीं रैंक प्राप्त कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। इस सूची में और भी नाम जुड़ते जा रहा है।