देहरादून। डीएवी (पीजी) कॉलेज ने पूर्व सचिव श्री वीरेंद्र स्वरूप जी के योगदान को याद किया। रविवार 26 फरवरी 2023 को डीएवी (पीजी) कॉलेज के दीनदयाल सभागार में संस्थान के पूर्व सचिव स्वर्गीय श्री वीरेंद्र स्वरूप जी की स्मृति में स्वरांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा स्वरों के माध्यम से उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यकारी प्राचार्य डॉ एसके सिंह ने स्वागत उद्बोधन में कार्यक्रम के उद्देश्यों तथा स्वर्गीय श्री स्वरूप जी के योगदान पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर सभी को नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर डॉक्टर राम विनय सिंह ने किया।
कार्यक्रम में प्रबंध समिति के अशोक नारंग, पूर्व प्राचार्य दिनेश सक्सेना, मुख्य नियंता डॉ एम एम जस्सल, कार्यक्रम संयोजिका डॉ अनुपमा सक्सेना, डॉ रेखा त्रिवेदी, डॉ सुमन त्रिपाठी, डॉ अशोक श्रीवास्तव, डॉ अतुल सिंह, डॉ प्रशांत सिंह, डॉ विवेक त्यागी, डॉ गीतांजलि तिवारी, डॉ रीना चंद्रा, डॉ एस वी त्यागी, डॉ सविता चुनियाल, डॉ विनीत विश्नोई, डॉ वी बी चौरसिया, डॉ नैना श्रीवास्तव, डॉ पुनीत सक्सेना, डॉ उषा पाठक, डॉ हरिओम शंकर, डॉ पीयूष मिश्रा, डॉ अमित श्रीवास्तव, डॉ विमलेश डिमरी डॉ शिखा सक्सेना, डॉ श्रेया रायजादा, सर्वेश सहित अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं तथा छात्रसंघ सचिव मनमोहन सिंह रावत, अन्य पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में एनसीसी के छात्र उपस्थित रहे।